Dark Mode
  • Friday, 18 October 2024
Ashwin ने की पैट कमिंस की जमकर तारीफ, रणनीति का ‎किया खुलासा

Ashwin ने की पैट कमिंस की जमकर तारीफ, रणनीति का ‎किया खुलासा

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप फाइनल खिताब जीतने पर सभी प्लेयर अपने-अपने ‎विचार बता रहें हैं। इसी क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने पैट क‎मिंस की जमकर तारीफ की है। हालां‎कि अ‎श्विन को उम्मीद थी कि भारतीय टीम मुकाबले को जरूर जीतेगी। लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका। फाइनल के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के तकनीक की जमकर तारीफ की है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, पैट कमिंस वर्ल्ड कप की शुरुआत में एक अच्छे वनडे गेंदबाज के रूप में दिखाई नहीं दे रहे थे। लेकिन आखिरी 4-5 मैचों में उन्होंने करीब 50 प्रतिशत कटर बॉल डाली थी। अ‎श्विन ने कहा ‎कि मुझे नहीं पता फाइनल में कितने लोगों ने इस पर चर्चा की। कमिंस ने चार-पांच फील्डर ऐसे तैनात किए जैसे कोई ऑफ स्पिनर तैनात करता है।

इसी कारण फाइनल मैच में उन्हें कुछ महत्वपूर्ण विकेट भी मिले। अश्विन ने आगे कहा, ‎कि ये मैंने पहली बार देखा है जब वनडे में बिना मिड विकेट फील्डर के कोई फास्ट बॉलर ऑफ स्पिन गेंद डाल रहा हो। अ‎श्विन ने कहा ‎कि यह सच में कमाल की प्रतिभा है। अच्छा निर्णय है। यहां गौरतलब है ‎कि पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप के 11 मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुल 15 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका औसत भी 6 से कम का रहा। हालां‎कि कमिंस ने फाइनल में 10 ओवर बॉलिंग करते हुए 34 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!