Dark Mode
  • Saturday, 11 January 2025
Ashwin ने ऋषभ को बल्लेबाजी में संतुलन बनाने को कहा

Ashwin ने ऋषभ को बल्लेबाजी में संतुलन बनाने को कहा

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने ऋषभ पंत को एक अहम सलाह दी है। अश्विन ने कहा कि अगर ऋषभ अपने आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बना लेते हैं तो हर मैच में शतक लगा सकते हैं। अश्विन ने कहा कि इस बल्लेबाज में अपने बल पर मैच का रुख पलटने की क्षमता है। साथ ही कहा कि वह कई बार वह ऐसे शॉट खेल जाते हैं जिस पर अपना विकेट बेवजह ही खो देते हैं जिससे उन्हें बचना चाहिये। इस बल्लेबाज ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मैच की पहली पारी में अपने रक्षात्मक खेल का शानदार नमूना पेश करते हुए 40 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया। अश्विन ने कहा, ‘हमें उसे ठीक से बताना होगा कि अगर उसे ठोस बल्लेबाजी करनी है या किसी इरादे के साथ बल्लेबाजी करनी है तो उसे क्या करना है। उसने बहुत सारे रन नहीं बनाए हैं पर ऐसा भी नहीं है कि उसने रन नहीं बनाए हों। उसके पास अभी बहुत समय है।

उन्होंने कहा, ‘ऋषभ अभी तक भी अपनी पूरी क्षमता का अंदाज नहीं हुआ है। उसके पास सभी तरह के शॉट हैं - रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप, सब कुछ - लेकिन समस्या यह है कि ये सभी शॉट बहुत खतरे वाले हैं। अगर वह अपने रक्षात्मक खेल पर भी ध्यान दे और 200 गेंद का सामना करें तो वह हर मैच में बड़ा स्कोर बना सकता है। अश्विन ने कहा, ‘मुख्य मसला संतुलन बनाने का है। अगर वह ऐसा करने में सफल रहता है तो फिर प्रत्येक मैच में शतक बना सकता है। उसे बीच का रास्ता तलाशना होगा। अश्विन ने कहा, ‘‘इस क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट में विपरीत अंदाज वाली दो पारियां खेली। उन्होंने पहली पारी में रक्षात्मक बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए जिसकी कोई चर्चा नहीं हुई। यह सही नहीं है। दूसरी पारी में उन्होंने जोरदार अर्धशतक बनाया, जिससे उन्हें काफी प्रशंसा मिली। हर कोई उस पहली पारी को भूल गया और दूसरी पारी के लिए उनकी प्रशंसा की।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!