Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Arshad Warsi भी हो चुके हैं जया बच्चन के गुस्से के शिकार

Arshad Warsi भी हो चुके हैं जया बच्चन के गुस्से के शिकार

एयरपोर्ट पर सबके सामने लगाई थी फटकार

मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी एक खुलासा किया है कि एक बार एक्ट्रेस जया बच्चन के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। एक्टर अरशद ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि जया बच्चन ने उन्हें एयरपोर्ट पर सबके सामने फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में उन्होंने अब जाकर बात की है। वह दो बार डांट खा चुके हैं एक्टर ने पहली घटना का जिक्र किया बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नए थे, तब उन्होंने अपनी पहली फिल्म तेरे मेरे सपने के लिए हैदराबाद यात्रा की थी। उस समय वह बहुत ही साधारण कपड़ों में पहुंचे थे, जैसे कि चड्डी और बनियान। उनका मानना है कि डांसर्स आमतौर पर ऐसे कपड़े पहनते हैं, लेकिन जया बच्चन ने इस पर नाराजगी जताई और उनको ठीक से कपड़े पहनने के लिए कहा। वहीं उन्होंने दूसरी घटना के बारे बताया कि एक बार जया बच्चन ने उन्हें एक फिल्म के बारे में पूछने के लिए बुलाया।

उन्होंने खुलकर कहा कि उन्हें वह फिल्म बकवास लगी। एक्ट्रेस को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने साइड में ले जाकर कहा, अपनी राय अपने पास रखो। उन्हें बताया कि बॉलीवुड में एक ‘मैम’ वाली संस्कृति है, जहां सच्चाई की कोई कीमत नहीं होती। यहां पर आपको फिल्म कितनी भी बुरी लगे, तारीफ भी करनी होती है। आगे अरशद वारसी का कहना है कि इन अनुभवों से उन्हें बॉलीवुड की कुछ अहम सच्चाइयों का पता चला और वह अब इन घटनाओं को हल्के में लेते हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए भी जाने जाते हैं। फैंस उनके टैलेंट को खूब पसंद करते हैं, और उन्होंने कई सफल फिल्मों में शानदार काम किया है, जैसे कि मुन्नाभाई एमबीबीएस। हालांकि, उनका खास रिश्ता बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!