Apple किफायती मॉडल आईफोन 17ई पर कर रही है काम
नई दिल्ली। आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल अपने अगले किफायती आईफोन मॉडल आईफोन 17ई पर काम कर रही है। यह डिवाइस पहले ही ट्रायल प्रोडक्शन के करीब पहुंच चुका है, और आईफोन 17ई की लॉन्चिंग के लिए उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि, आईफोन 17 सीरीज का लॉन्च अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन आईफोन 17ई को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 17ई की कीमत आईफोन 17 से कम होगी। इसकी डिज़ाइन आईफोन 16ई जैसी हो सकती है, जिसे 59,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, आईफोन 17ई की कीमत थोड़ी सी ऊपर भी जा सकती है, लेकिन ऐप्पल इस मॉडल को किफायती रखने की कोशिश करेगा। इसमें ऐप्पल की अगली पीढ़ी की सी2 चिप हो सकती है, जो प्रोसेसिंग पावर में आईफोन 16ई से ज्यादा होगी। इसके अलावा, आईफोन 16ई में एआई फीचर्स का भी सपोर्ट मिलने की संभावना है।
टीप्सटर फिक्स्ड फोकस डिजिटल ने बताया कि आईफोन 17ई की लॉन्चिंग मई 2026 में हो सकती है, हालांकि यह समयसीमा बदल भी सकती है। आईफोन 16ई की भारत में अच्छी मांग देखी गई थी, और आईफोन 17ई के लिए भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है, क्योंकि किफायती कीमत पर नया आईफोन मिलने का फैक्टर यूज़र्स के लिए आकर्षक है। हालांकि, ऐप्पल अपनी लॉन्चिंग के बारे में किसी प्रकार की घोषणा नहीं करता है, और जैसे पहले के मॉडल्स की तरह आईफोन 17ई का भी कोई टीज़र या संकेत नहीं होगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!