Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
सीएसके के प्रशंसक धोनी के अलावा अन्य खिलाड़ियों का भी समर्थन करें : Rayudu

सीएसके के प्रशंसक धोनी के अलावा अन्य खिलाड़ियों का भी समर्थन करें : Rayudu

चेन्नई। पू्र्व क्रिकेटर अंबाति रायुडू ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रति चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के प्रशंसकों में जो जबरदस्त दीवानगी है। वह समय के साथ ही नुकसान देह साबित होगी क्योंकि प्रशंसक केवल धोनी को ही खेलते हुए देखना चाहते है जबकि अन्य खिलाड़ियों को भी समर्थन की जरुरत होती है। साथ ही कहा कि आने वाले समय में इससे टीम के लिए कठिनाई आ सकती है क्योंकि टीम हमेशा एक खिलाड़ी के ही आस-पास घूम रही है। रायुडू ने कहा, ‘यह किसी नए बल्लेबाज के लिए ये कठिन स्थिति होती है। दर्शकों का समर्थन सबसे अहम होता है पर जब आप खेलने के लिए मैदान पर उतरते हैं तब आपको पता चलता है कि यह समर्थन टीम के लिए नहीं बल्कि धोनी के लिए है। यह बिल्कुल सही भी है क्योंकि पिछले कुछ साल में टीम को इसी तरह से तैयार किया गया है। उसमें धोनी को नेतृत्वकर्ता कहा गया है इसमें कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि उन्होंने सीएसके की ओर से अपना प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने सीएसके की टीम के लिए जो कुछ किया है उससे लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं। 43 वर्षीय धोनी अब कप्तानी भी नहीं करते हैं। वह आईपीएल में निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और उन्हें 10 से 15 गेंद ही खेलने को मिलती हैं।

धोनी लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं करते हैं। ऐसे में दर्शक उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं और जब वह मैदान पर उतरते हैं तो दर्शक अति उत्साहित हो जाते हैं। रायुडू ने कहा कि ऐसा पिछले कुछ साल से हो रहा है तथा टीम के अन्य खिलाड़ियों को इसका अंदाज है पर वह इस बारे में अब तक नहीं बोले हैंे। रायुडू ने कहा, ‘टीम के अंदर भी कई लोगों को इसका एहसास है कि जब अन्य बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो दर्शक चाहते हैं कि वह जल्दी आउट हो जाएं। इसलिए यह काफी अजीब स्थिति हो जाती है। तो मुझे नहीं लगता कि यह खेल के लिए अच्छा है। अन्य खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और आज वे जिस स्थिति में है उसके लिए उन्होंने भी काफी बलिदान दिया है। जब आपके अपने प्रशंसकों के कारण इस तरह की चीजें होती है तो मुझे लगता है कि इससे बचा जा सकता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!