
Anurag Kashyap की साफगोई, सलमान-शाहरुख संग काम नहीं करेंगे
मुंबई। जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने साफ कहा है कि वह सलमान-शाहरुख के साथ काम नहीं करेंगे। अनुराग लीक से हटकर अपनी राह बनाना चाहते हैं, यही वजह है कि वह उन लोगों के साथ फिल्में नहीं बनाना चाहते हैं जो केवल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दे, या फिर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दें। वह हिट फिल्मों और ब्लॉकबस्टर की रेस से बाहर अपना अलग सिनेमा बनाना चाहते हैं। अनुराग कश्यप ऐसे डायरेक्टर हैं जो कई फिल्मों में एक्टिंग करते भी नजर आ चुके हैं। ये बॉलीवुड के इकलौते ऐसे डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्मों के हीरो भी उनसे कम चर्चा में रहते हैं। फिल्म मेकिंग के तो वह एक अनोखे ब्रांड बन चुके हैं। साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से अपनी धाक जमाने वाले निर्देशक की अपनी एक अलग ऑडियंस हैं। अपनी इस फिल्म से उन्होंने एक साथ अपनी फिल्म के एक या दो नहीं बल्कि 5 एक्टर्स की किस्मत चमका दी थी। अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपनी दर्द बयां किया है और बताया कि उनकी फिल्में को एक हफ्ते बाद ही सिनेमा घरों से हटा दिया जाता है।
अनुराग ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मैं भीड़ चाल का हिस्सा नहीं बनना चाहता। मैं एक्सपेरिमेंट भी अपनी फिल्मों में अपने अलग तरीके से करता हूं। अब यह जरूरी नहीं है कि मैं सुपरस्टार को लेकर ही फिल्में बनाऊं। अब बड़े स्टार्स के साथ काम करना मुश्किल है, क्योंकि स्टार खुद भी मजबूर है, आपको यह बात भी समझने की जरूरत है कि स्टार्स को खुद भी अपने काम के लिए कई बार प्रयोग करने पड़ते हैं वह भी फैल होते हैं और बाद में उन्हें भी हिट फिल्मों के लिए भेड़चाल का हिस्सा बनना पड़ता है।’ फिल्ममेकर ने कहा कि अब बड़े सितारों के पीछे नहीं भागना है। मैं खुद इस रेस से बाहर हो गया हूं। न ही मैं शाहरुख-सलमान खान जैसे टॉप स्टार्स को लेकर फिल्में बनाना चाहता हूं, न ही उनके साथ काम करना चाहता हूं। स्टार्स खुद मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं और मुझे इस का कोई अफसोस भी नहीं है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!