कडी मेहनत के बाद Anil Kapoor ने चखा सफलता का स्वाद
- 67 साल के हुए एक्टर, जबर्दस्त है अभी भी फिटनेस
मुंबई। बालीवुड के टॉप एक्टरों में शुमार एक्टर अनिल कपूर 67 साल के हो गए हैं। खास बात ये है कि इस उम्र में भी उनकी फिटनेस जबरदस्त है। अनिल आज भी 2 घंटे जिम में वर्कआउट करते हैं। साइकिलिंग से लेकर जॉगिंग और मॉर्निंग वॉक से खुद को फिट भी रखते हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को तकरीबन चार दशक दिए हैं, लेकिन इतना लंबा सफर तय करना भी उनके लिए आसान नहीं था। स्पॉटबॉय से एक्टर बने अनिल कपूर कभी थिएटर के बाहर ब्लैक में फिल्मों के टिकट बेचा करते थे। काफी मशक्कत के बाद सफलता का स्वाद चखा। अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ के लिए उनकी फीस 7 करोड़ है। अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 को चेंबूर, मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। ये फिल्म प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर और निर्मल कपूर के बेटे हैं। सुरिंदर कपूर पृथ्वीराज कपूर के कजिन थे। ऐसे में जब वो मुंबई आए तो कुछ सालों तक पृथ्वीराज कपूर के गैरेज में रहते थे। बाद में उन्होंने एक इलाके में एक कमरा किराए पर लिया जहां काफी वक्त गुजारा। माली हालत खराब होने के बावजूद सुरिंदर कपूर ने अपने परिवार की अच्छे से देखभाल की। वो पृथ्वी थिएटर में काम करते थे।अनिल कपूर ने जब पढ़ाई पूरी की तो इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनके पिता को दिल की बीमारी है। ऐसे में उन्होंने घरवालों की आर्थिक मदद करने के लिए नौकरी करने की ठानी। उस समय वो 17-18 साल के रहे होंगे।अनिल ने जॉब सर्च करनी शुरू की। एक दिन वो किसी फिल्म के सेट पर पहुंचे। जहां उन्हें स्पॉटबॉय के तौर पर काम मिल गया। इसमें उन्हें एक्टर्स को नींद से उठाना, एयरपोर्ट पर पिक और ड्रॉप करना और फिर उन्हें लोकेशन पर छोड़ना जैसे काम करने होते थे। कुछ समय तक ये काम करने के बाद अनिल कपूर कास्टिंग डायरेक्टर भी बन गए।
उन्होंने फिल्म ‘हम पांच’ की कास्टिंग की। इसी दौरान उनके मन में एक्टिंग करने की इच्छा जागी। इसके बाद उन्होंने ऐसे प्रोजेक्ट्स ढूंढने शुरू किए जिसमें उन्हें बतौर एक्टर काम करने का मौका मिले।अनिल ने बतौर लीड एक्टर 1980 में तेलुगु फिल्म वामसा वृक्षम से डेब्यू किया था। हालांकि इससे पहले वे 1979 में डायरेक्टर उमेश मेहरा की फिल्म हमारे-तुम्हारे में कैमियो में नजर आए थे।उन्होंने 1979 से 1982 तक बॉलीवुड की चार फिल्मों हमारे तुम्हारे (1979), एक बार कहो (1980), हम पांच (1980) और शक्ति (1982) में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया। 1983 में फिल्म वो सात दिन के जरिए उन्होंने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस को प्रभावित किया। मालूम हो कि हाल ही में वो फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के पिता के रोल में दिखे थे। उनकी अगली फिल्म ‘फाइटर’ है जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। इतने लंबे करियर के बावजूद अनिल कपूर बॉलीवुड में खुद को रिलेवेंट बनाए हुए हैं। टॉप फिल्मों में उनकी परफॉरमेंस सराही जा रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!