Dark Mode
  • Wednesday, 12 March 2025
लाइगर साइन करने से पहले असहज थी अनन्या: Chunky Pandey

लाइगर साइन करने से पहले असहज थी अनन्या: Chunky Pandey

मुंबई। साल 2022 में रीलिज हुई अभिनेता विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लाइगर’ ने न केवल दर्शकों को निराश किया, बल्कि आलोचकों से भी कड़ी आलोचना झेली। इसके गाने और कंटेंट पर भी जमकर विवाद हुआ था। हालांकि, अब चंकी पांडे ने फिल्म से जुड़ी कुछ अहम बातें साझा की हैं। चंकी पांडे ने बताया कि अनन्या पांडे फिल्म साइन करने से पहले काफी असहज महसूस कर रही थीं। चंकी ने कहा कि अनन्या ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें यह फिल्म करनी चाहिए या नहीं। उन्हें लगता था कि वे फिल्म के लिए काफी छोटी हैं। चंकी ने इस बारे में अपनी राय देते हुए कहा कि उन्हें पहले लगा था कि ‘लाइगर’ एक बड़ी बजट की कमर्शियल मसाला फिल्म होगी, लेकिन अब उन्हें लगता है कि उनकी बेटी सही थी और फिल्म के हिसाब से वह बहुत छोटी थीं। चंकी ने यह भी कहा कि यह उनका ही सुझाव था कि अनन्या पांडे ने फिल्म साइन की थी, जो बाद में बॉक्स-ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। अनन्या पांडे ने एक पुराने इंटरव्यू में भी इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्हें काफी कंफ्यूजन हुआ था।

वे इस बात को लेकर असहज महसूस कर रही थीं कि फिल्म के विवादित गाने और कहानी के लिए वे सही हैं या नहीं। चंकी पांडे के मुताबिक, फिल्म के डिजास्टर होने के बाद उन्होंने अनन्या को फिल्मों को लेकर सुझाव देना बंद कर दिया है। वे कहते हैं, अगर अनन्या मुझसे ‘कॉल मी बे’ के बारे में सलाह लेती, तो शायद मैं इनकार कर देता। चंकी पांडे ने यह भी बताया कि अब वे अपनी बेटी पर किसी तरह का दबाव नहीं डालते। वे कहते हैं, मैं शायद गलत था। मैं ओल्ड स्कूल हूं, मुझे कुछ नहीं पता है। इसके बाद, पिता और बेटी की जोड़ी ने कभी भी फिर से साथ में काम नहीं किया है। फिल्म ‘लाइगर’ ने 125 करोड़ के बजट में बनी होने के बावजूद केवल 60.80 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया। साल 2022 में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘लाइगर’ ने बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह से निराश किया था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!