Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
एलियन के हमलों से खुद को बचा नहीं पाएगा America

एलियन के हमलों से खुद को बचा नहीं पाएगा America

  • अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने बयान में किया साफ


वॉशिंगटन। हाल ही अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस (डीओडी) एक बयान में साफ किया है कि अमेरिका एलियन अगर हमला करता है तो वह ऐसे हमलों से खुद को बचा नहीं पाएगा। यह बयान अमेरिका को अनआइडेंटिफाइड एनामोलस फिनोमिना (यूएपी), जिसे पहले यूएफओ कहा जाता था, के संभावित खतरों की प्रतिक्रिया करने की क्षमता का विश्लेषण करने के बाद दिया गया है। यहां यह जानना जरूरी है कि अमेरिकी रक्षा विभाग, पैंटागन ने जुलाई 2022 में ऑल डोमेन एनामोली रिजोल्यूशन ऑफिस (आरो) का गठन ऐसे ही मामलों के लिए किया था। अब ऑफिस ऑफ इंस्पैक्टर जनरल ने साफ किया है कि अभी अमेरिका में एलियन के हमले से निपटने की पर्याप्त क्षमता नहीं है।यह बयान पिछले साल अगस्त में जारी इवैल्नयूशन ऑफ डीओडी एक्शन्स रिगार्डिंग अनआइडेंटिफाइड एनामोलस फिनोमिना नाम की क्लासिफाइड रिपोर्ट के सारांश के आधार पर दिया गया है।


बयान के मुताबिक डीओडी एलियन से पैदा हुए किसी भी तरह के खतरे से निपटने लिए सक्षम नहीं है। यह साफ तौर पर स्वीकार किया गया है कि डीओडी में ऐसे सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एलियन की ओर से आए खतरे से निपटने के लिए व्यापक और सयोजक तरीका नहीं है। यह सारांश इसलिए जारी किया गया है जिससे लोगों को पारदर्शिता के तौर पर पता हो कि इस मुद्दे पर क्या स्थिति है। इंस्पेक्टर जनरल रॉबर्ट पी स्टोर्च का कहना है कि इस तरह के बयान देने का मकसद अमेरिकी लोगों के प्रति सही पारदर्शिता बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस, काउंटर इंटेलिजेंस, प्रक्रियाएं, नीतियां आदि से संबंधित भूमिकाएं, जिम्मेदारियां, जरूरतों, और संयोजन आदि निर्धारित करने की जरूरत है। इससे पता चलता है कि अमेरिका अपने खिलाफ किसी भी तरह से खतरे से निपटने के लिए कितना गंभीर है। ओआईजी ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय को इसके लिए जरूरी नीतिगत सुझाव भी दिए हैं जिससे इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए क्या क्या किया जाना चाहिए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!