बॉबी के साथ भिड़ती नजर आएंगी Alia Bhatt
फिल्म अल्फा के लिए एक्शन सीन कर रहे शूट
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म अल्फा के लिए खूनखराबे और मारधाड वाले एक्शन सीन शूट कर रही है, जिसमें वे एक्टर बॉबी देओल के साथ भिड़ती नजर आएंगी। आजकल आलिया वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन सीन करेंगी। आलिया और बॉबी का एक्शन सीन मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट किया जा रहा है और इसे पूरा होने में चार दिन से ज्यादा का समय लगेगा। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल में अपनी दमदार एक्टिंग से वाहवाही बटोरने के बाद अब बॉबी अल्फा में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। एक्शन सीन के बारे में बात करते हुए एक ट्रेड सोर्स ने बताया, यह खतरनाक एक्शन सीक्वेंस है। इसमें खूब सारा खून-खराबा होगा। यह फिल्म के जरूरी सीन्स में से एक है। सेट पर सुरक्षा कड़ी है। उनके पास कम से कम 100 गार्ड होंगे, जो लोकेशन पर तैनात हैं और सभी विंटेज प्वाइंट को कवर कर रहे हैं।
इस फिल्म में आलिया के अलावा, एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी हैं, जो सुपर एजेंट के रोल में नजर आएंगी।वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही जिगरा में भी नजर आएंगी। इसमें वेदांग रैना लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर की जी ले जरा में भी दिखाई देंगी। वहीं बॉबी देओल तेलुगु और तमिल फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें कांगुवा, हरी हरा वीरा मल्लू और एनबीके 109 शामिल हैं। इसके अलावा, वह राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में वह लंबे समय के बाद प्रीति जिंटा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। बता दें कि अल्फा को शिव रावल डायरेक्ट कर रहे है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स ने एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!