Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Zohran Mamdani की जीत के बाद 7.65 लाख कारोबारी छोड़ सकते हैं न्यूयॉर्क

Zohran Mamdani की जीत के बाद 7.65 लाख कारोबारी छोड़ सकते हैं न्यूयॉर्क

अमीरों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने की पॉलिसी बड़ी वजह

न्यूयार्क सिटी। न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की जीत से शहर के अरबपतियों की परेशानी बढ़ गई हैं। एक सर्वे के मुताबिक, न्यूयॉर्क के 9 प्रतिशत यानी करीब 7.65 लाख लोग शहर छोड़ सकते हैं। इसका कारण ममदानी की अमीरों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने की पॉलिसी है। उन्होंने चुनाव से पहले वादा किया था कि वे अमीरों और बड़ी कंपनियों पर नए टैक्स लगाकर 9 अरब डॉलर जुटाएंगे। उधर, टेक्सास के रिपब्लिकन गवर्नर ग्रेग एबॉट ने चुनाव से पहले धमकी दी थी कि ममदानी के जीतने के बाद अगर न्यूयॉर्क से लोग टेक्सास आए, तब उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। सर्वे में सामने आया था कि ममदानी की जीत के बाद करीब 25 प्रतिशत यानी करीब 21 लाख लोग शहर छोड़ने पर विचार कर सकते हैं। यह आंकड़ा अगर सच साबित हुआ, तब ये अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा शहरी पलायन होगा। न्यूयॉर्क की कुल आबादी करीब 84 लाख है। सर्वे के मुताबिक 9 प्रतिशत न्यूयॉर्कवासी (7.65 लाख लोग) निश्चित तौर पर शहर छोड़ देने वाले है। वहीं 25 प्रतिशत अमीर (21 लाख) इस पर विचार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा पलायन स्टेटन आइलैंड से होगा। यहां के 21 प्रतिशत अमेरिकी लोग तुरंत शहर छोड़ने को तैयार हैं। 13 प्रतिशत व्हाइट और 11 प्रतिशत एशियाई मूल के निवासी न्यूयॉर्क से निकल सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इतने लोग शहर छोड़ने हैं, तब इसका आर्थिक असर पूरे अमेरिका में भूकंप जैसा होगा।

टेक्सास गवर्नर ने भले ही 100 प्रतिशत टैक्स लगाने की धमकी दी हो, लेकिन कानूनी रूप से ऐसा टैक्स लगाना मुमकिन नहीं है। माना जा रहा है कि उन्होंने ये बयान सिर्फ इसलिए दिया था ताकि न्यूयॉर्क के लोग दहशत में आ जाएं और ममदानी को वोट न करें। दूसरी ओर, टेनेसी गवर्नर बिल ली ने ममदानी की जीत के बाद न्यूयॉर्क के बिजनेस मालिकों से अपील की है कि वे टेनेसी में निवेश करें। उन्होंने कहा कि टेनेसी देश में बिजनेस करने के लिए सबसे अच्छा राज्य है। अगर आप न्यूयॉर्क से खुश नहीं हैं, तब हमारे यहां आ जाइए। हमारे यहां टैक्स कम हैं, अर्थव्यवस्था मजबूत है और सरकार आपके रास्ते में नहीं आती। टेनेसी में कानून व्यवस्था मजबूत है और यहां आने वाली कंपनियों को राज्य सरकार की पूरी मदद मिलेगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!