Sunny के बाद अब ‘बॉर्डर-2’ में अहान शेट्टी का लुक चर्चाओं में
मुंबई। ‘बॉर्डर-2’ फिल्म के मेकर्स पहले ही सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के रौबदार लुक पेश कर चुके हैं, और अब टीम ने अहान शेट्टी का पहला लुक जारी कर फिल्म की चर्चा को और तेज कर दिया है। हाल ही में रिलीज किए गए इस पोस्टर में अहान रक्तरंजित फौजी वर्दी पहने तेज चीख के साथ जंग के बीच खड़े नजर आते हैं। अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपना लुक साझा करते हुए लिखा, “सरहद हो या समंदर, धरती मां का हर बेटा एक ही कसम निभाता है। ‘बॉर्डर-2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज।” पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर टिप्पणियों की बाढ़ आ गई। परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री के साथियों ने उन्हें खुलकर सराहा। पिता सुनील शेट्टी ने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “सम्मान… अपनी छाप छोड़ जाता है और हिम्मत तुम पर खूब जंचती है, बेटे।” वहीं अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कमेंट किया “वाह! अहान, कमाल कर रहे हो।”
फैंस ने भी भरपूर प्यार दिखाते हुए हार्ट और फायर इमोजी की बरसात कर दी। इससे पहले मेकर्स सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के किरदारों के लुक जारी कर चुके हैं, जिनमें उनके नाम और भूमिकाएं भी उजागर की गई थीं। अब अहान शेट्टी के जुड़ने से फिल्म की स्टारकास्ट और भी मजबूत हो गई है। ‘बॉर्डर-2’ में इन चारों अभिनेताओं के साथ मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। ‘बॉर्डर-2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसका निर्माण गुलशन कुमार तथा टी-सीरीज़ के बैनर तले किया जा रहा है। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई जे.पी. दत्ता की क्लासिक ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध की वास्तविक घटनाओं पर आधारित थी। उस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, तब्बू, राखी गुलजार और पूजा भट्ट जैसे बड़े कलाकारों ने यादगार भूमिकाएँ निभाई थीं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!