Dark Mode
  • Tuesday, 13 January 2026
राहुल द्रविड़ के बाद ये खिलाड़ी बन सकता हैं Team India का हेड कोच

राहुल द्रविड़ के बाद ये खिलाड़ी बन सकता हैं Team India का हेड कोच

  • द्रविड़ ने अपने अनुबंध को बढ़ने से किया मना

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के साथ राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल भी खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि द्रविड़ अनुबंध को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं। द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा? इस लेकर सरगर्मियां तेज हैं। द्रविड़ के बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी अब दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को दी जा सकती है। लक्ष्मण वर्तमान में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं। रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़ अपने अनुबंध को बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं। द्रविड़ ने बीसीसीआई को कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू करने से इनकार कर दिया है। लक्ष्मण मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में भारत की दूसरे दर्जे की टीम के साथ बतौर हेड कोच काम कर रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि लक्ष्मण ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने में रुचि दिखाई है।

उन्हें लंबे समय के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जा सकता है। लक्ष्मण बतौर हेड कोच साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ जा सकते हैं। बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से मीडिया में लिखा गया कि लक्ष्मण ने इस जॉब के लिए अपनी उत्सुकता दिखाई है। वर्ल्ड कप के दौरान लक्ष्मण इस संबंध में बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों से मिलने के लिए अहमदाबाद भी गए थे। वह टीम इंडिया का अगला कोच बन सकते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!