तेज रफ्तार Bus और मजदूरों से भरे Tractor की भिड़ंत, 16 लोग घायल; 2 गंभीर
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के Gwalior में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां हजीरा-पुरानी छावनी के बीच ट्रिपल आईटीएम संस्थान के सामने तेज रफ्तार बस और मजदूरों से भरे ट्रैक्टर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में मजदूर और बस Passengers को मिलाकर करीब सोलह लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक बस चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ। जानकारी अनुसार हादसा पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर के पास ट्रिपल आईटीएम के सामने मल्लगढ़ा रोड पर हुआ। यहां एक यात्रियों से भरी बस मुरैना से ग्वालियर की ओर आ रही थी। जबकि ट्रेन से ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर उतरे मजदूरों को लेकर ट्रैक्टर मुरैना की ओर जा रहा था। इस दौरान मल्लगढ़ा रोड के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार, पुरानी छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों और मजदूरों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों की संख्या ज्यादा होने के चलते कुछ घायलों को जिला अस्पताल मुरार, हजीरा सिविल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. घायलों में बारह मजदूर और चार यात्री शामिल हैं। एडिशनल एसपी सियाज केएम ने बताया कि एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं। वहीं अस्पताल में घायलों का हाल-चाल लेने पहुंचे एसडीम अतुल सिंह का कहना है कि घायलों को बेहतर इलाज मिले इसके निर्देश दिए गए हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!