Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
एक ही भारतीय खिलाड़ी ने पूरी Pakistani टीम को कर दिया था OUT

एक ही भारतीय खिलाड़ी ने पूरी Pakistani टीम को कर दिया था OUT

आज हम आपको क्रिकेट से जुड़ी जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.

 

सवाल 1 - T20 में सबसे आगे कौन सा देश है?

 

जवाब 1 - इंग्लैंड की टीम ने भले ही T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता है, लेकिन टीम इंडिया अभी भी है नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान है.

 

सवाल 2 - पाकिस्तान ने कितनी बार वर्ल्ड कप T20 जीता है?

 

जवाब 2 - भारत ने 2007 में उद्घाटन टूर्नामेंट जीता था, जबकि पाकिस्तान ने 2009 में इसे जीता था.

 

सवाल 3 - 1000 वनडे क्रिकेट मैच खेलने वाला पहला देश कौन सा है?

 

जवाब 3 - भारतीय टीम जब 6 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे खेला. तब ये ऐतिहासिक पल था. क्योंकि टीम इंडिया 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई.

 

सवाल 4 - किस भारतीय खिलाड़ी ने अकेले ही पूरी पाकिस्तानी टीम को कर दिया था आउट?

 

जवाब 4 - 1999 दिल्ली में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में अनिल कुंबले ने एक ही इनिंग्स में पाकिस्तान के 10 विकेट लेने वाले कुंबले ने इतिहास रच दिया था. तारीख थी 8 फरवरी. उस समय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 74 रनो पर सिमट गई थी. 

 

सवाल 5 - क्या था 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में बॉल आउट?

 

जवाब 5 - 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत एक जैसे रन बनाकर मैच को टाई कराने की स्थिती तक पहुंच गए थे. इसके बाद बॉल आउट हुआ और 5 बॉलरों को दोनों टीमों से स्टंप गिराना था. पाकिस्तान इस बॉल आउट में बुरी तरह हार गया था.

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!