Dark Mode
बैडमिंटन खेलते समय हार्ट अटैक से 17 साल के चीनी Badminton Player की मौत

बैडमिंटन खेलते समय हार्ट अटैक से 17 साल के चीनी Badminton Player की मौत

जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हो रहे एक टूर्नामेंट में 17 साल के एक चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झिजी की मौत से सभी हैरान हैं। झांग झिजी की बैडम‍िंटन कोर्ट में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस घटना पर भारतीय महिला बैडम‍िंटन स्टार पीवी सिंधु भी स्तब्ध हैं। यह घटना रव‍िवार देर रात की है। झांग को यहां एक टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर ही दिल का दौरा पड़ गया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया।

इस युवा ख‍िलाड़ी को मैच स्थल पर ही इलाज दिया गया पर कोई हलचल न होने पर उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया पर लेकिन रात में उनकी मौत हो गई। इस ख‍िलाड़ी की मौत पर सिंधु ने एक पोस्ट लिखकर दुख जताया है। सिंधु ने ल‍िखा, जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से युवा बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झ‍िजी के निधन की खबर बेहद दुखद है, मैं इस कठिन समय में झांग के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!