NCC Officer प्रशिक्षण अकादमी ग्वालियर में 106 प्रशिक्षणार्थियों ने पूरी की ट्रैनिंग, दीक्षांत परेड का हुआ आयोजन
एनसीसी ऑफिसर्स ट्रैनिंग अकादमी की दीक्षांत परेड का आयोजन ग्वालियर के ओटीए मुख्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें अपर निदेशक मेजर जनरल मनजीत सिंह मोखा ने परेड की सलामी ली। वहीं एनसीसी विंग से जुड़े सेना की तीनों इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी और महिला ऑफिसर भी मौजूद रहे। इस परेड के दौरान ट्रेनिंग ले चुकीं महिला ऑफिसर्स ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और देशभक्ति की शपथ ली। मेजर जनरल मनजीत सिंह मोखा ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर के अलग-अलग जूनियर डिवीजन से पास आउट महिला ऑफिसर्स को यहां ट्रेनिंग दी गई है जिसमें 106 ए.एन.ओ. यहां तैयार हुए हैं।
60 दिन की उनकी कड़ी ट्रेनिंग हुई है जिसमें उन्हें अनुशासन,देश सेवा और सेना से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारियां दी गई है। उन्होंने बताया कि एनसीसी में वैकेंसी बढ़ाई जा रही है जिसमें जो बॉर्डर एरिया स्टेट है वहां एक्सटेंशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनसीसी पास आउट क्रेडिट को शासकीय सेवा में विशेष वरीयता मिलती है इसके साथ ही सेना और पुलिस में भी उनके लिए विशेष स्थान आरक्षित होता है जिससे वह नौकरी पाकर अपने देश की सेवा कर सकें। एनसीसी ओटीए की दीक्षांत परेड में शामिल हुई महिला ऑफिसर के चेहरे पर भी उनकी ट्रेनिंग पूरी होने की खुशी देखने को मिली। उनका कहना है कि वह देश की सेवा बेहतर ढंग से कर सकें यही उनका मुख्य उद्देश्य है और इसी के लिए उन्हें यहां बेहतर ढंग से ट्रेनिंग दी गई है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!