Dark Mode
  • Saturday, 12 April 2025
शिंदे पर कुणाल ने जोक मारा, एफआईआर हुई, Shiv Sena ने धमकी दी कहा- भारत से भगा देंगे

शिंदे पर कुणाल ने जोक मारा, एफआईआर हुई, Shiv Sena ने धमकी दी कहा- भारत से भगा देंगे

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर जोक बोलने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ जहां एफआईआर दर्ज हुई है वहीं शिवसेनिकों ने धमकाते हुए कहा कि कुणाल जहां भी जाएंगे वहीं हमारे शिवसेनिक उनका पीछा करेंगे। एक दिन ऐसा आएगा जब हम उन्हे भारत छोड़ने को मजबूर कर देंगे। कामरा ने सोमवार को एक्स पर एक फोटो पोस्ट की है। इसमें वह भारत के संविधान की प्रति लिए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है, आगे बढ़ने का सिर्फ एक यही तरीका है। शिंदे को लेकर उनकी तरफ से की गई टिप्पणी को शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) नेता संजय राउत ने भी शेयर किया था और कहा था, कुणाल का कमाल।शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं, और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे।

उन्होंने कहा, हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके (कुणाल कामरा) जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं... हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सके। कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा, और वह आकर अपनी गलती के लिए माफी मांगेंगे।वहीं, भारतीय जनता पार्टी विधायक राम कदम ने कहा, कुणाल कामरा ने सस्ती लोकप्रियता के लिए बार-बार देश के बड़े राजनेताओं और पत्रकारों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। ऐसा क्यों? अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर क्या वह किसी को भी कुछ भी कह सकते हैं? एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!