Dark Mode
  • Saturday, 19 April 2025
फिल्म Animal की हर तरफ है चर्चा

फिल्म Animal की हर तरफ है चर्चा

  • म्यूजिक इवेंट में आर्यमन ने लूटी लाइमलाइट

मुंबई। बालीवुड फिल्म एनिमल को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की चहुओर चर्चा चल रही है। फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने इसके ट्रेलर की जमकर तारीफ की। हाल ही में, फिल्म का म्यूजिक लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया। इस इवेंट में रणबीर कपूर और बॉबी देओल दोनों ने शिरकत की। वहीं, बॉबी के बेटे आर्यमान भी इस इवेंट का हिस्सा बने और उन्होंने सारी लाइमलाइट चुरा ली। फैंस भी आर्यमान को देख कर उन्हें देओल परिवार का नेक्स्ट सुपरस्टार बताते हुए नजर आए।

सोशल मीडिया पर एनिमल म्यूजिक इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉबी देओल अपने बेटे आर्यमान को पैप के सामने पोज देने का तरीका बता रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाद में रणबीर भी बॉबी देओल के बेटे को पैप के साथ इंट्रोड्यूस करवाते हैं। एक इंटरव्यू में बॉबी ने अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखने की वजह शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि भले ही आर्यमान इंडस्ट्री में शामिल हो सकते हैं या एक अभिनेता के रूप में डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन बॉबी चाहते हैं कि वह पहले अपनी शिक्षा पूरी करें। इवेंट में रणबीर रणबीर ब्लैक डेनिम जैकेट में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे, वहीं बॉबी ब्लू डेनिम शर्ट में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे और आर्यमन ने इस इवेंट में ब्लू टी शर्ट पहनी जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!