Dark Mode
  • Saturday, 19 April 2025
विधायक के खिलाफ MP एमएलए कोर्ट ने जारी किया गिरफ़्तारी वारंट, सुनवाई में मौजूद न होने पर कोर्ट नाराज़ 

विधायक के खिलाफ MP एमएलए कोर्ट ने जारी किया गिरफ़्तारी वारंट, सुनवाई में मौजूद न होने पर कोर्ट नाराज़ 

भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ माननीय एमपी एमएलए कोर्ट ने प्रकरण में उपस्थित न होने की वजह से गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी। शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि फरियादी बाबू राम जामोर ने वर्ष 2015 में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी कि जिसमें अगवा करने और जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाया था। यह मामला अपर अष्टम सत्र न्यायाधीश जिला ग्वालियर के न्यायालय में लंबित था। प्रकरण आरोप साक्ष्य हेतु नियत था जिसमें आरोपी को दो बार समय दिया गया। बुधवार को विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को न्यायालय में उपस्थित होना था। लेकिन न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए जिस पर न्यायालय ने उनके अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्तुत हाजिरी माफी के आवेदक को निरस्त करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। गिरफ्तारी वारंट की तामीली हेतु जिला पुलिस अधीक्षक ग्वालियर और जिला पुलिस अधीक्षक भिंड को आदेशित किया गया है कि आगामी दिनांक को आवश्यक रूप से उपस्थित कराएं अन्यथा जो व्यक्ति तामीली कराएगा वह साक्ष्य देने के लिए न्यायालय में उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!