
जम्मू-कश्मीर दौरे पर Home Minister अमित शाह का बड़ा बयान- सही समय पर बहाल होगा पूर्ण राज्य का दर्जा
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को भाजपा के 28 विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और राज्य की सुरक्षा स्थिति, विकास पहलों तथा राजनीतिक परिदृश्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा सही समय पर बहाल किया जाएगा, जिससे राज्य के राजनीतिक पुनर्गठन की दिशा में एक नया संकेत मिला है। त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग, यूटी अध्यक्ष सत शर्मा, एलओपी सुनील शर्मा, सांसद जुगल किशोर शर्मा और गुलाम अली खटाना सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सुरक्षा, संगठनात्मक रणनीतियों और आगामी चुनावों की रूपरेखा पर चर्चा हुई। आतंकवाद पर जल्द लगेगी रोक गृहमंत्री का दौरा भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर हुआ, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल रहा। शाह का पार्टी मुख्यालय आगमन पार्टी के लिए संघटनात्मक मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बैठक में कहा कि जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं पर बहुत जल्द पूर्ण विराम लगेगा। उन्होंने कठुआ जिले में चल रहे आतंकवाद रोधी अभियानों की जानकारी ली और सुरक्षाबलों की सराहना की। शाह ने दोहराया कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और लोकतंत्र की बहाली के लिए प्रतिबद्ध है। अमित शाह का यह दौरा 23 मार्च से कठुआ के हीरानगर सेक्टर में चल रहे तलाशी अभियान के संदर्भ में अहम माना जा रहा है, जहां पांच आतंकियों के एक समूह को घुसपैठ की कोशिश के दौरान रोका गया था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!