Dark Mode
  • Thursday, 17 April 2025
Los Angeles में आग से अब तक 24 की मौत, कई लापता और बेघर

Los Angeles में आग से अब तक 24 की मौत, कई लापता और बेघर

अमेरिका को करीब 150 अरब डॉलर का नुकसान होने की आशंका

लॉस एंजेलिस। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग ने तबाही मचा दी है। दमकलकर्मी अपनी जान पर खेलकर आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं। अब तक काफी क्षेत्रों में आग पर काबू पा भी लिया गया है। बुधवार तक एक बार फिर तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है। माना जा रहा है कि आग के बढ़ने का खतरा है। जंगलों में लगी आग को लॉस एंजेलिस के इतिहास की सबसे बढ़ी तबाही माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के मुताबिक हजारों लोगों को वहां से निकाला जा चुका है। तेज हवाओं में आग फैलने के खतरे को देखते हुए राहत और बचाव कार्य बढ़ाए जा रहे हैं। इन घटनाओं में मौतों की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है। आग की चपेट में आकर लॉस एंजेलिस में अब तक कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 16 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। एक लाख से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़कर दूसरे इलाकों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। कई और इलाकों में लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। लॉस एंजेलिस में लगी आग अमेरिकी इतिहास में आर्थिक नुकसान के लिहाज से सबसे महंगी साबित हो सकती हैं। इनमें 150 अरब डॉलर यानी करीब 13 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होने की संभावना है। इस आग में कई बड़े सेलिब्रिटीज का घर तबाह हो चुका है।

इनमें हॉलीवुड एक्टर मेल गिब्सन, लेटन मीस्टर और एडम ब्रोडी शामिल हैं। जब शहर में आग भड़की तब यह सभी एक्टर गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड कार्यक्रम में थे। इसके अलावा मॉडल और एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन का घर भी आग की भेंट चढ़ गया है। कैल फायर के मुताबिक लॉस एंजेलिस का 40,000 एकड़ का इलाका जल चुका है। अमेरिका में चक्रवाती तूफान की तरह ही आग के भी नाम रखने का चलन है। अब तक तीन बड़ी आग में लॉस एंजेलिस में 12 हजार से ज्यादा इमारतें जल चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दमकलकर्मी इन आग को घातक स्तर तक पहुंचने से रोकने के लिए जी-जान लगा रहे थे, उसी दौरान उनकी कोशिशों को बड़ा झटका लगा। कैलिफोर्निया में जलाशयों में कम पानी की बात सामने आई, जिससे यहां हाइड्रेंट्स में प्रेशर कम हो गया। कैलिफोर्निया के गवर्नर ने जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ फायर हाइड्रेंट में पानी की सप्लाई की कमी और सैंटा यनेज जलाशय के मेंटेनेंस के लिए बंद होने की घटनाओं की जांच शुरू कराई है। बताया गया है कि सैंटा यनेज रिजरवॉयर में मेंटेनेंस की वजह से पानी न होने की बात सामने आई।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!