
Pratika Raval ने रचा नया इतिहास, वनडे क्रिकेट में लगातार पांचवां अर्धशतक जमाया
नई दिल्ली। श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय श्रृखला में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज प्रतिका रावल ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार पांचवीं बार अर्धशतक लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ वह वनडे क्रिकेट में लगातार पांच बार अर्धशतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इसके अलावा प्रतिका ने अपने वनडे करियर के महज आठवीं पारी में 500 रन पूरे करके एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह सबसे तेज 500 रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। त्रिकोणीय श्रृखला के दूसरे मैच में प्रतिका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 91 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने इस पारी के दौरान हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की अहम साझेदारी भी की। इससे पहले वह स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़ चुकी थीं।
मंधाना 36 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन प्रतिका ने पारी को आगे बढ़ाते हुए न केवल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि एक और अर्धशतक जड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा दिया। इस त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई थीं। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में हुई घरेलू सीरीज में भी प्रतिका का बल्ला खूब बोला था। उन्होंने उस सीरीज में क्रमश: 89, 67 और 154 रन की पारियां खेली थीं। 15 जनवरी 2025 को खेले गए मैच में प्रतिका ने 154 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसने उन्हें अचानक सुर्खियों में ला दिया था। प्रतिका रावल की इस निरंतरता और फॉर्म को देखकर क्रिकेट जानकारों का मानना है कि वह आने वाले समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रीढ़ बन सकती हैं। जब सबकी निगाहें मंधाना, शेफाली, हरमनप्रीत और जेमिमा पर होती हैं, ऐसे में प्रतिका अपनी प्रतिभा से एक अलग पहचान बना रही हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह त्रिकोणीय सीरीज में भारत को खिताबी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!