
युवक की आधी रात को हत्या, फुफेरे भाई ने मारी गोली, गुस्साये परिजनों ने किया प्रदर्शन..
पुलिस के अनुसार हत्यारे की तलाश में देर रात तक उसके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी गई। पता चला है कि आरोपी के साथ उसके साथी भी थे। इनके बारे में भी जानकारी ली जा रही है। दोनों के घर पास-पास होने से पुलिस बल तैनात किया है।
ग्वालियर/एमपी- शहर के दुल्लपुर इलाके में आधी रात को एक युवक की उसके ही घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला उसका फुफेरा भाई ही है और घर के सामने रहता है। हत्या की वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन हत्या का कारण घर के ही अंदर है। इसे लेकर पुलिस देर रात तक पड़ताल में जुटी थी। हत्या के बाद तनाव बढ़ने के चलते यहां दो थानों का बल तैनात कर दिया गया है। हत्या करने वाला आरोपित और उसके स्वजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं। दुल्लपुर में ही इनके रिश्तेदारों के यहां देर रात तक आरोपियों की तलाशचलती रही। पुलिस ने अलग-अलग घरों में दबिश दी। एसपी धर्मवीर सिंह रात को खुद घटनास्थल पर पहुंच गए।
आरोपित के साथ उसके साथी भी शामिल हैं, जिनके नाम पुलिस पता लगा रही है। थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुल्लपुर में रहने वाले नरोत्तम गुर्जर अपने घर पर ही थे। नरोत्तम के घर के सामने ही उनकी बुआ का घर है। मवार रात करीब 12 बजे किसी बात पर बुआ के बेटे लोकेंद्र घुरैया से झगड़ा हुआ। इसके बाद लोकेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर के बाहर ही नरोत्तम पर लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!