Dark Mode
  • Saturday, 19 April 2025
PM Modi का लिखा गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

PM Modi का लिखा गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप नामां‎कित भारत के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सत्र के समर्थन के बाद अब इस मोटे अनाज के प्र‎ति जागरुकता लाने के ‎लिए ‎गीत एबंडेंस इन मिलेट्स को संगीत के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ग्रैमी के लिए नॉमिनेशन मिला है। बाजरा के पौ‎ष्टिक गुणों की म‎हिमा वाले इस गीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी गायक फालू के साथ मिलकर लिखा है। इस गीत को फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह के द्वारा गाया गया है। इसके अलावा शैडो फोर्सेस के लिए अरूज आफताब, विजय अय्यर और शहजाद इस्माइली, अलोन के लिए बर्ना बॉय, फील के लिए डेविडो, मिलाग्रो वाई डिसास्ट्रे के लिए सिल्वाना एस्ट्राडा, बेला फ्लेक, एडगर मेयर और जाकिर हुसैन, पश्त के लिए राकेश चौरसिया, टोडो कोलोरस के लिए इब्राहिम मालौफ, सीमाफंक और टैंक को भी नॉमिनेशन मिला है। इस संबंध में फालू ने बताया ‎कि विश्व की भूख को कम करने की एक और संभावित कुंजी के रूप में सुपर अनाज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए बाजरा में प्रचुरता बनाई गई थी। फालू ए कलरफुल वर्ल्ड के लिए 2022 में ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके हैं। पीएम मोदी की विशेषता वाला एबंडेंस इन मिलेट्स ट्रैक जून में इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के जश्न में जारी किया गया था। उन्होने बताया कि बाजरा के बारे में गीत ‎‎लिखने का विचार उन्हें ग्रैमी मिलने के बाद नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद आया था। सकारात्मक परिवर्तन लाने और मानवता के उत्थान के लिए संगीत की शक्ति के बारे में चर्चा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से इस गीत का प्रस्ताव रखा था ‎जिसे उन्होंने स्वीकार कर ‎लिया

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!