Dark Mode
  • Saturday, 19 April 2025
Los Angeles ओलंपिक में स्वर्ण के लिए छह क्रिकेट टीमों में रहेगा मुकाबला

Los Angeles ओलंपिक में स्वर्ण के लिए छह क्रिकेट टीमों में रहेगा मुकाबला

नई दिल्ली। 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट में स्वर्ण पदक के लिए शीर्ष छह टीम टीमों के लिए मुकाबले होंगे। ये सभी टी20 मैच होंगे। इससें पुरुष और महिला दोनो ही टीमें भाग लेंगी। लॉस एंजिल्स ओलंपिक से एक बार बार फिर 128 साल बाद इन खेलों में क्रिकेट की वापसी होगी। इससे पहले अंतिम बार 1900 में ओलंपिक खेल में क्रिेकेट मुकाबले हुए थे। वहीं साल 1900 में हुए पेरिस ओलंपिक खेलों में तब इंग्लैंड और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मैच हुए थे जिसे अब एक अनौपचारिक टेस्ट के रूप में मान्यता दी गई है। लॉस एंजिल्स में टी20 प्रारूप ही रहेगा। इसमें पुरुष और महिला दोनों ही टीमें भाग लेंगी। हर टीम 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती हैं क्योंकि पुरुष और महिलाओं दोनों में 90–90 खिलाड़ियों का कोटा रखा गया है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, 12 पूर्ण सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा 94 देश एसोसिएट सदस्य के रुप में शामिल हैं।

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट में क्वालीफाई किस प्रकार किया जाएगा ये अभी तय नहीं हुआ है। इसमें अमेरिका को मेजबान देश होने के कारण सीधा प्रवेश मिलेगा। वहीं इस प्रत्येक वर्ग में बाकी पांच टीमों को क्वालिफिकेशन के आधार पर प्रवेश मिलेगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सुझाव दिया था कि लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में शामिल होने वाली छह टीमों का चयन टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की एक कट-ऑफ तारीख के आधार पर किया जाए। हालांकि अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन इस वर्ष इसके तय होने की उम्मीद है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!