Dark Mode
  • Saturday, 19 April 2025
शिरडी पहुंचे PM Modi ने साईं मंदिर में की पूजा-अर्चना, Maharashtra को दी 7500 करोड़ की सौगात

शिरडी पहुंचे PM Modi ने साईं मंदिर में की पूजा-अर्चना, Maharashtra को दी 7500 करोड़ की सौगात

अहमदनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शिरडी पहुंच गए हैं। शिरडी पहुंचकर पीएम मोदी ने साईं बाबा मंदिर में पूजा की। शिरडी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी करीब 7500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करने वाले है। इसमें स्वास्थ्य, रेल, सड़क, तेल और गैस जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। शिरडी के साईंबाबा मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने मंदिर में दर्शन के लिए बनाई गई लाइन परिसर का भी उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने निलवंडे बांध का जल पूजन कर बांध के नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित किया।

इस दौरान पीएम मोदी के साथ राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे। गोवा भी जाएंगे पीएम मोदी इसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे पीएम मोदी गोवा जाएंगे। वह पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मडगांव में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने वाले हैं। वह खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित भी करने वाले हैं। राष्ट्रीय खेल पहली बार गोवा में आयोजित हो रहे हैं। ये खेल 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक होने हैं। देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट 28 जगहों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!