Dark Mode
  • Saturday, 19 April 2025
केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia की मां माधवी राजे का निधन, पार्थिव देह रानी महल में दर्शन के लिए रखी, शाम को अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia की मां माधवी राजे का निधन, पार्थिव देह रानी महल में दर्शन के लिए रखी, शाम को अंतिम संस्कार

ग्वालियर/नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है. वे पिछले तीन महीने से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं. उनके निधन से दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन से ग्वालियर राजघराने को बड़ी क्षति पहुंची है. वे कुछ समय से वेंटिलेटर पर थीं. उनका यहां सेप्सिस के साथ निमोनिया का इलाज चल रहा था. महल के सूत्रों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज 16 मई को शाम 4 से 5 बजे के आसपास होगा. उनके निधन पर प्रदेश की राजनीति से जुड़े कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यालय से कहा गया है, ‘बड़े दुःख के साथ ये साझा करना चाहते हैं कि राजमाता साहब नहीं रहीं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता व ग्वालियर राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का इलाज पिछले दो महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था. पिछले दो सप्ताह स्थिति बेहद क्रिटिकल थी. बुधवार सुबह 9.28 बजे उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. ॐ शान्ति.’ इधर, ग्वालियर में सिंधिया परिवार की छत्री पर अंतिम संस्कार से जुड़ी तैयारी पूरी हो चुकी हैं. माधवी राजे के अंतिम संस्कार के लिए यहां चबूतरा तैयार किया गया है. स्व. माधवराव सिंधिया की छत्री के पीछे माधवी राजे का अंतिम संस्कार होगा. बता दें, सिंधिया परिवार के सभी सदस्यों का अंतिम संस्कार कटोरा ताल स्थित छत्री में ही किया जाता है.

नेताओं ने व्यक्त किया शोक
माधवी राजे के निधन पर एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई नेताओं ने दुख जताया. संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया है. लोधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का दु:खद समाचार मिला. परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें, ॐ शांति शांति!!’ माधवी राजे के निधन पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने शोक जताते हुए कहा, कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.


अंतिम संस्कार में यह राजशाही परिवार और राजनीतिक हस्तियां होंगी शामिल
गुजरात का गायकवाड़ राजघराना
पटियाला राजशाही परिवार
जम्मू कश्मीर राजपरिवार
त्रिपुरा राजपरिवार
नेपाल राजपरिवार
धौलपुर राजपरिवार
समथर स्टेट सहित छोटे राजघराना परिवार

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!