Dark Mode
  • Saturday, 19 April 2025
इसी माह ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम : Hockey India

इसी माह ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम : Hockey India

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने कहा है भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी के लिए इसी माह ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। भारतीय टीम को इस दौरे में 26 अप्रैल से चार मई तक मैच खेलने हैं। हॉकी इंडिया ने कहा कि इस सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 26 और 27 अप्रैल को होने वाले दो मैचों से होगी। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। इस श्रृंखला के मैच एक, तीन और चार मई को खेले जाएंगे। सभी मैच पर्थ हॉकी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। यह दौरा जून में शुरू होने वाले एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है। नौवें स्थान पर बरकार भारतीय टीम ने एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के दौरान अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था पर इन दोनों टीम के बीच 2013 के बाद खेले गए 16 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 10 में जीत हासिल की है।

भारत ने अब तक तीन जीत दर्ज की हैं, जबकि तीन मैच ड्रॉ पर रहे हैं। भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे को लेकर कहा, ‘यह दौरा एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए हमारी तैयारियों को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से हमारे खिलाड़ियों को अपनी तैयारियों को आंकने का का अच्छा अवसर मिलेगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!