Dark Mode
  • Saturday, 19 April 2025
ग्वालियर ट्रेफिक पुलिस ने टेम्पो चालक को पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने दरोगा सहित दो को किया लाइन हाजिर

ग्वालियर ट्रेफिक पुलिस ने टेम्पो चालक को पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने दरोगा सहित दो को किया लाइन हाजिर

ग्वालियर। सड़क पर एक टेंपो चालक के साथ ट्रैफिक पुलिस के दरोगा और नगर सैनिक ने मारपीट की है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सामने आया है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया। जिस दरोगा का वीडियो प्रसारित हुआ है, उसका पहले भी एक वीडियो प्रसारित हो चुका है, जिसमें वह शराब पीता नजर आ रहा था। दरोगा का कहना है टेंपो चालक सड़क पर जाम लगा रहा था। उसे हटने के लिए कहा तो बदसलूकी करने लगा।

 

लश्कर क्षेत्र में राक्सी पुल पर आधी से ज्यादा सड़क टेंपो चालक घेरे रहते हैं। बीते रोज एएसपी ट्रैफिक ऋषिकेष मीणा यहां से गुजरे तो उन्होंने टेंपो हटवाकर सड़क किनारे लगवाने के निर्देश दिए थे। ट्रैफिक प्वाइंट पर दरोगा सिमोन खेस और नगर सैनिक शिवकुमार सहित अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगी थी। एक टेंपो चालक यहां सड़क घेरकर खड़ा था, जिससे जाम लग रहा था। उसे ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने हटने के लिए कहा तो मुंहवाद हो गया। दरोगा और नगर सैनिक ने उससे मारपीट की। किसी ने मारपीट का वीडियो रिकार्ड कर इंटरनेट मीडियापर अपलोड कर दिया। इस घटना पर टेंपो चालकों ने ट्रैफिक पुलिस को घेर लिया और नारेबाजी की। एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अपना व्यवहार अच्छा रखें

सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को हमेशा अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए। दरोगा और नगर सैनिक को लाइन अटैच कर दिया है। इन्हें लाइन रवानगी दे दी गई है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!