
Grand Vitara को भारतीय बाजार में लॉन्च
नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 2025 ग्रैंड विटारा को लॉन्च कर दिया है। इस मिड-साइज़ एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 11.50 लाख रुपये रखी गई है। इस बार कंपनी ने कार को न सिर्फ ज्यादा सुरक्षित बनाया है बल्कि इसमें कई नए फीचर्स और वेरिएंट्स भी शामिल किए हैं। सबसे बड़ा अपडेट यह है कि अब यह कार ई20 फ्यूल यानी 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पर चलने में सक्षम हो गई है, जिससे यह अधिक पर्यावरण अनुकूल हो जाती है। इसमें पहले की तरह दो इंजन विकल्प मिलते हैं 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड। माइल्ड हाइब्रिड इंजन 102 बीएचपी की ताकत और 137 एनएम टॉर्क देता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 3-सिलेंडर इंजन है जो 113 बीएचपी और 122 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और इसमें ईसीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
अन्य नए फीचर्स में 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, एयर प्यूरीफायर, नई एलईडी केबिन लाइट्स, और नए प्रिसिशन कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं। पुराने पॉपुलर फीचर्स जैसे हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और स्मार्ट प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी बरकरार रखे गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, और इसोफिक्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कार में अब झेटा और अल्फा वेरिएंट्स में सनरूफ का विकल्प भी मिलेगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!