Dark Mode
  • Saturday, 19 April 2025
Istanbul airport पर 1700 की बीयर और 565 रुपए में मिलता है एक केला

Istanbul airport पर 1700 की बीयर और 565 रुपए में मिलता है एक केला

इंस्तांबुल। तुर्किए का इंस्तांबुल हवाई अड्डा ऐसी ही एक जगह के रूप में विख्यात है, जहां पर खाने-पीने की चीजों के मूल्य लोगों को हैरत में डाल देते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक यात्री ने दावा किया कि इंस्तांबुल एयरपोर्ट खाने पीने की बुनियादी चीजों को भी प्रीमियम कीमतों पर बेचता है। यह कई बार इतना महंगा होता है कि एक साधारण आदमी के लिए इसे खरीदना तक बहुत मुश्किल होता है। कीमतों के बारे में लिखा गया कि यहां पर एक बीयर की बोतल करीब 15 पौंड या करीब 1700 रुपए में मिल रही हैं, वहीं एक केला करीब 565 रुपए का बेचा जा रहा है। इस एयरपोर्ट पर हर दिन करीब 2 लाख से ज्यादा लोग आते और जाते हैं ऐसे में इन सभी यात्रियों के लिए इतनी ज्यादा कीमत रखना एक प्रकार से उनका अपमान करने और लूटने जैसा है। इंस्तांबुल एयरपोर्ट पर आसमान छूती कीमतों को लेकर इटली के अखबार कोरिएरे डेला सेरा ने भी एक रिपोर्ट की थी। इसके मुताबिक यह एयरपोर्ट खाने-पीने के मामले में यूरोप का सबसे महंगा एयरपोर्ट है।

रिपोर्ट में एक एक इतावली लेखक का संस्मरण भी लिखा हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें करीब 2300 रुपए में 90 ग्राम लसग्ना दिया गया था। उन्होंने बताया, कि यह एक ईंट के टुकड़े जैसा दिखता है, जिसमें पनीर और पत्तों जैसा कुछ छिड़का हुआ होता है। ऊंची कीमत के बावजूद भी यहां की भोजन की क्वालिटी कीमत से मेल नहीं खाती है। बता दें कि दुनिया भर में घूमते लोगों के एक साझा अनुमान के मुताबिक एयरपोर्ट पर मिलने वाला सामान सबसे महंगा होता है। यहां पर पानी से लेकर हर खाने-पीने का सामान महंगा ही मिलता है लेकिन फिर भी कई एयरपोर्ट्स ऐसे होते हैं जिन पर इन सामानों के दाम कुछ ज्यादा ही महंगे होते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!