Dark Mode
Anti Mafia अभियान के तहत दो स्थानों से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

Anti Mafia अभियान के तहत दो स्थानों से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

कन्नौद। कन्नौद नगर में एंटी माफिया अभियान के तहत दो स्थानों से प्रशासन द्वारा सख्ती से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाया जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत नगर के सतवास रोड से आशिक पिता इज्जत खां तथा पप्पू हाजी उर्फ शहीद खां के अतिक्रमण हटाए गए हैं। इसी प्रकार से नगर के वार्ड क्रमांक 13 जत्रा मैदान रोड से फिरोज, इसाक  का अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान देवास जिले के 11 पुलिस थानों का पुलिस बल तथा जिला पुलिस का अतिरिक्त पुलिस बल एवं राजस्व विभाग व नगर परिषद का संयुक्त अमला मौजूद रहा। इस दौरान एसडीओपी ज्योति उमठ, टीआई शिव मूरत यादव ,तहसीलदार अंजली गुप्ता, सीएमओ प्रमिला ठाकुर, सब इंजीनियर शिवम गुप्ता, नायब तहसीलदार अखिलेश प्रसाद शर्मा, सतीश उपाध्याय, यतींद्र मंडलोई सहित अन्य स्थानों से पुलिस बल के साथ आए पुलिस के अधिकारी, राजस्व अमला एवं नगर परिषद के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में भारी बल मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने के लिए दो जेसीबी वाहन, चार ट्रैक्टर सहित लगभग दर्जनभर पुलिस एवं वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन तथा फायर बिग्रेड भी अतिक्रमण हटाते समय प्रशासनिक अमले के साथ मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान सैकड़ों की संख्या में तमाशबीन बार-बार एकत्रित हो रहे थे। जिन्हें पुलिस द्वारा मौके से हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान निकले लोहे के चद्दर, लोहे की एंगल आदि सामान नगर परिषद के ट्रैक्टर में एकत्रित कर नगर परिषद द्वारा ले जाया गया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!