
Mahatma Gandhi College of Law ग्वालियर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
ग्वालियर/महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ लॉ ग्वालियर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन विशेष संदर्भ नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम बजरंगपुरा थाना पनिहार में किया गया। उक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर की ओर से विवेक कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ग्वालियर, प्रियंक भारद्वाज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना तथा प्राचार्य डॉ एस.पी. सिंह राघव द्वारा स्वागत किया तथा निदेशक चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार द्वारा विषय प्रवेश करने के उपरांत विवेक कुमार ने नशे से होने वाले नुक्सान विभिन्न विवादों के माध्यम से नशे से होने वाले नुक्सान के बारे में बताया तथा प्राधिकरण द्वारा नशा मुक्ति के संदर्भ में चलाई जा रही नालसा की योजनाओ से भी अवगत कराया साथ ही उन्होंने कहा कि मन की सुदृढ़ता से सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है साथ ही प्रियंक भारद्वाज द्वारा सभी को टॉल फ्री न. 15100 के द्वारा प्राधिकरण से संपर्क कर आगामी सभी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ लॉ ग्वालियर के निः शुल्क विधिक सहायता केंद्र प्रमुख डॉ. महेंद्र कुमार द्वारा आभार तथा डॉ रूबी गुप्ता शिविर संयोजक एवं विधिक सहायता केंद्र प्रभारी द्वारा कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया गया। कार्यक्रम में प्रो विमला प्रजापति, प्रो नौवेंद्र सिंह रावत, डॉ श्रद्धा सोम सिंह, प्रो सौम्य गुप्ता के साथ अन्य शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। महाविद्यालय द्वारा संचालित लीगल एड क्लीनिक में विशेष योगदान के लिए स्वयंसेविका आकांक्षा रावत एलएलबी फाइनल ईयर की छात्रा को सम्मानित किया गया। तथा विशेष स्वयंसेवक नियति, शैलजा, अंजली, सुनील, निशिता, जाह्नवी, रविन्द्र, राजा, प्रशांत, अजय, हेमा, धर्मेंद्र, कपिल, प्रियांशी, मोहित उपस्थित रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!