Dark Mode
Annual Training Camp-4 में 400 से अधिक सीनियर एवं जूनियर विंग के कैडेट ले रहे भाग

Annual Training Camp-4 में 400 से अधिक सीनियर एवं जूनियर विंग के कैडेट ले रहे भाग

 

ग्वालियर:- एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के मार्गदर्शन में 8 मप्र बटालियन एनसीसी के नेतृव में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-4 शुरू हो गया हैं। इस शिविर थल सैनिक कैम्प,गणतंत्र दिवस परेड के लिए कैडेट को ट्रेनिंग दी जाएगी और कैडेट्स के अगले कैम्प के लिए चयन किया जाएगा। डिप्टी कैम्प कमांडेन्ट कर्नल एच एस अल्हूबलिया ने बताये यह शिविर कैम्प कमाडेंट कर्नल आर एस लेहल सेना मेडल के नेतृव में आयोजित हो रहा हैं इसमे लग भग 400 से अधिक सीनियर एवं जूनियर विंग के कैडेट हिस्सा ले रहे हैं शिविर के दौरान सैन्य ट्रेनिंग,समाज सेवा,सेल्फ डिफेशन्स ,योगा,आपदा प्रबंधन, फायर फाइटिंग,करियर से संबधित व्यख्यान,फर्स्ट एड ट्रेनिंग,सीपीआर सैन्य एवं सिविल से संबधित गतिविधियों से अवगत करवाया जाएगा इसके अलावा इस शिविर में 69 कैडेट्स थक सैनिक कैम्प के लिए चयन हो कर आये और इस शिविर में गणतंत्र दिवस शिवीर के लिए भी कैडेट्स का चयन किया जाएगा। यह शिविर 25 मई से 03 जून तक रहेगा। कैडेट्स को प्रशिक्षण बारीकियों से दी जाएगा जिससे कैडेट्स उस काबिल बना सके इस स्तर पर उसको जाना हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!