Dark Mode
आईपीएल : Shubman नर्वस नाइंटी का शिकार होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने

आईपीएल : Shubman नर्वस नाइंटी का शिकार होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने

कोलकाता। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच में 90 रनों पर आउट हो गये। इस प्रकार शुभमन आईपीएल इतिहास में दो या अधिक बार नर्वस नाइंटी का शिकार होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले भारत के रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और विराट कोहली भी 90 रनों पर पहुंचने के बाद आउट हुए थे। इस सूची में पहले नंबर पर रुतुराज हैं। रुतुराज तीन बार 90 रनों तक पहुंचने के बाद आउट हुए हैं। इससे पहले साल 2022 में शुभमन पंजाब किंग्स के खिलाफ 96 रन पर आउट हुए थे।

शुभमन इस मैच में खेली पारी के साथ ही 300 रनों से ऊपर पहुंच गये हैं। अब उनके नाम 8 पारियों में 153.26 की स्ट्राइक रेट से 305 रन हो गये हैं, जिसके साथ वह ऑरेंज कैप की रेस में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शुभमन के साथ ही साई सुदर्शन ने भी इस मैच में 36 गेंदों पर 52 रन बनाकार औरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष स्थान हासिल किया है। सुदर्शन के अब 8 पारियों में 152.18 की स्ट्राइक रेट से कुल 417 रन हो गये हैं। आईपीएल में 90 पर आउट होने वाले आठ खिलाड़ी इस प्रकार हैं। इसमें चार विदेश भी हैं। रुतुराज गायकवाड़, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!