
दहशत में आए Afridi, भारतीय सेना के बहादुर जवानों को लेकर बकने लगे अनाप-शनाप
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी इन दिनों काफी दहशत में हैं। उन्हे लगता है कि यदि युद्ध हुआ तो भारत की बहादुर सेना पाकिस्तान का मटियामेट कर देगी। इस डर के कारण अफरीदी का मानसिक संतुलन डगमगाने लगा है और वे भारतीय सेना के बारे में अनाप-शनाप बकने लगे हैं। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर बेहद शर्मनाक और उकसाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत अपने लोगों को जानबूझकर मरवाता है। अफरीदी वायरल वीडियो में कहते हैं, ‘एक घंटे तक दशहतगर्द वहां दहशतगर्दी करते रहे और 8 लाख फौज में से कोई नहीं आया। और जब आए तो 10 मिनट के भीतर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। मेरा कहना ये है कि खुद ही ब्लंडर करते हैं। खुद ही लोगों को मरवा देते हैं और फिर उनके वीडियो दिखाते हैं कि वो तो जिंदा है। इस तरह से न करें। शाहिद अफरीदी आगे कहते हैं, देखिए कोई भी मुल्क दशहतगर्दी को सपोर्ट नहीं करता। पाकिस्तान हमेशा अमन की बात करता है। हमारा दीन अमन का पैगाम देता है।
हम भारत से हमेशा अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करते रहे हैं। हमें वहां से धमकियां मिलती रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान भारत दौरे की बात भी करते हैं। वे कहते हैं, हमें तो पता ही नहीं होता था कि कब जाना है। एक बार मैं कप्तान था तो मुझे पता ही नहीं था कि हमारी फ्लाइट कब की है। मुझे लगता है कि स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी हमेशा अच्छी रहती है। आपकी कबड्डी टीम आ जाती है यहां। क्रिकेट नहीं खेलते आपस में। बंद करना है तो पूरी तरीके से बंद करो या अगर चलना है तो पूरी तरीके से चलो। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 26 भारतीयों की जान गई थी। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने इस हमले की निंदा करने की बजाय भारत को उकसाने वाला बयान दिया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!