Dark Mode
Godrej family में कारोबार बंटवारे के बाद शेयरों का अ‎धिग्रहण शुरू

Godrej family में कारोबार बंटवारे के बाद शेयरों का अ‎धिग्रहण शुरू

नादिर परिवार हासिल करेगा 20.84 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी

नई दिल्ली। गोदरेज परिवार ने अपने समूह के कारोबार के बंटवारे के बाद शेयरों का हस्तांतरण शुरू कर दिया है। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार गोदरेज परिवार ने सूचीबद्ध कंपनियों में आदि गोदरेज, नादिर गोदरेज परिवार और जमशेद गोदरेज, स्मिता गोदरेज परिवार की हिस्सेदारी को अलग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गोदरेज इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि शेयरों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिलने और 30 अप्रैल की सूचना के चार दिन बाद किसी भी समय पूरी करने का प्रस्ताव है। शेयरों का हस्तांतरण पारिवारिक निपटान समझौते के अनुसार किया जाएगा। आदि/नादिर परिवार गोदरेज इंडस्ट्रीज में 20.84 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी जमशेद/स्मिता परिवार से हासिल करेगा। इसके अलावा प्रवर्तक समूह की कंपनी अनामुडी रियल एस्टेट्स एलएलपी के साथ साझेदारी से गोदरेज परिवार के कुछ सदस्यों को हटाने की भी योजना है।

प्रमोटर समूह की इस कंपनी की गोदरेज इंडस्ट्रीज में 0.57 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके साथ ही आदि/नादिर परिवार की गोदरेज इंडस्ट्रीज में 52.01 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। गोदरेज इंडस्ट्रीज गोदरेज समूह की अन्य सूचीबद्ध इकाइयों की होल्डिंग कंपनी है। इसके अलावा आदि/नादिर परिवार प्रवर्तक समूह (प्रमोटर ग्रुप) की एक अन्य कंपनी आरकेएन एंटरप्राइजेज के साथ ब्लॉक डील के जरिये जीआईएल में 12.65 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करना चाहता है। आदि/नादिर के चचेरे भाई रिशद नौरोजी आरकेएन एंटरप्राइजेज के निदेशक हैं। नौरोजी प्रवर्तक कंपनी अनामुडी रियल एस्टेट्स से हट जाएंगे और केवल आदि गोदरेज परिवार ही अनामुडी रिटायरल्स में साझेदार बना रहेगा। परिवार के मुखिया आदि गोदरेज की 0.18 फीसदी हिस्सेदारी पूरी प्रक्रिया के बाद भी ज्यों की त्यों बनी रहेगी। मगर उनकी संतानों तान्या दुबाश, निसाबा और पिरोजशा में से हरेक की हिस्सेदारी मौजूदा 0.22 फीसदी से बढ़कर 4.11 फीसदी हो जाएगी। नादिर गोदरेज फिलहाल गोदरेज इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी भी इस लेनदेन के बाद 0.18 फीसदी से बढ़कर 13.12 फीसदी हो जाएगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!