
भारत में ‘Abir Gulaal’ नहीं होगी रिलीज
मुंबई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। आतंकी हमले के बाद फिल्म की प्रस्तावित रिलीज को टाल दिया गया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में है। अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि ‘अबीर गुलाल’ अब भारत में रिलीज नहीं होगी। यह फिल्म पहले से ही राजनीतिक और सामाजिक बहसों के घेरे में थी क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वापसी हो रही थी। फवाद ने इससे पहले खूबसूरत (2014), कपूर एंड सन्स (2016) और ऐ दिल है मुश्किल (2016) जैसी फिल्मों में काम कर भारतीय दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की थी। हालांकि, 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने को लेकर माहौल बदल गया था। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) और ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारतीय सिनेमा में काम करने पर प्रतिबंध की मांग की थी।
भले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2023 में ऐसी किसी कानूनी रोक की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया हो, लेकिन इंडस्ट्री के भीतर अब भी अनौपचारिक रूप से यह रोक बरकरार है। ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर विरोध जताया जा रहा था, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने इस विरोध को और ज्यादा भड़का दिया। इस हमले में लश्कर से जुड़े आतंकी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए। इसके बाद फिल्म से जुड़े निर्णय पर असर पड़ा और अब इसका भारत में रिलीज होना संभव नहीं है। हमले की खबर सामने आने के बाद फवाद खान ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए गहरा दुख जताते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की। वहीं, वाणी कपूर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने भाव जाहिर किए हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!