पहली बार 60 हजार के पार पहुंचा Gold, लोग पुराने सोने को निकाल रहे

नई दिल्ली। देश में शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में इनदिनों तेजी देखी जा रही है। सोने की कीमत पहली बार 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। यह गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। गोल्ड को सुरक्षित निवेश माना जाता है।20 मार्च को मल्टी कमोडिटी इंडेक्स (एमसीएक्स) पर 5 अप्रैल की डिलीवरी वाला सोना करीब 970 रुपये यानी 1.61 फीसदी की तेजी के साथ 60,338 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसके पहले एमसीएक्स पर इसका ऑल टाइम हाई 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इधर सोने के दाम बढ़ते ही पुराने गोल्ड की बिक्री बढ़ गई है। पुराने गोल्ड की बिक्री में 25 फीसदी इजाफा हुआ है। सोने की कीमतों में तेजी के चलते पुराने गोल्ड की बिक्री में उछाल आया है। ज्वैलर्स और गोल्ड रिफाइनर्स के मुताबिक, सोने की कीमतें 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई हैं। पुराने सोने की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 25 प्रतिशत बढ़ी है। एसोसिएशन ऑफ गोल्ड रिफाइनरीज एंड मिंट्स के पूर्व सचिव जेम्स जोस के मुताबिक, दक्षिण भारत में कुछ लोग पुराने सोने के बदले नए सोने का आदान-प्रदान कर रहे हैं, जबकि कुछ सोने के बदले कैश ले रहे हैं। उत्तर भारत में यह चलन पहले शुरू हो गया था। जोस के मुताबिक, आमतौर पर फरवरी और मार्च सोने के कारोबार के लिए कमजोर महीने होते हैं। दरअसल इन दिनों लोगों को अपने बच्चों के कॉलेज में दाखिले के लिए पैसों की जरूरत होती है। इसकारण वे सोने पर कम खर्च करते हैं। सोने की कीमतों में उछाल की वजह से पुराने सोने को बेचने के लिए लोग निकल पड़े हैं। इसकारण ज्वैलरी मार्केट्स में लंबी कतारें लग रही हैं। वित्तीय वर्ष भी कुछ ही दिन में खत्म होने वाला है। इसके बाद लोगों को टैक्स बचाने वाले प्रोडक्ट में निवेश करना है और इनकम टैक्स का भुगतान भी करना है। 
You May Also Like