कमजोरी के साथ Share Market की शुरुआत

  •  सेंसेक्स 79 अंक तेज, निफ्टी16,957 पर 
मुंबई। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिलेजुले संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 79.90 अंक की गिरावट के साथ 57,845.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 119.40 अंक की गिरावट के साथ 16,957.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ए‎शियाई बाजारों की भी नरम शुरूआत हुई है। जापान में 122 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। एसएंडपी 500 इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तरों से गिरकर बंद हुआ। आज भारतीय आईटी शेयरों पर फोकस होगा। ‎घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन पिछले दो दिनों की बढ़त गंवाकर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 289.31 अंक टूटकर 57,925.28 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 75.00 अंकों की गिरावट के साथ 17,076.90 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़त जबकि एचएएल के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार के दिन बाजार की बिकवाली के जिम्मेदार बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। वहीं दूसरी ओर मेटल, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए।
You May Also Like