बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही Shanina

अपनी पर्सनल और वर्किंग लाइफ के बीच बैलेंस बनाना हॉलीवुड एक्ट्रेस शनीना शायक अच्छे से जानती हैं। छह महीने पहले ही एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था, जिसके साथ वह खूब क्वालिटी टाइम स्पैंड करती हैं।  हाल ही में शनीना को बेटे ज़ई के साथ लॉस एंजिल्स में स्पॉट किया गया, जहां वह मीडिया के कैमरे में कैद हो गई। अब मां-बेटे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान शनीना शायक क्रीम कलर के पोलो टॉप के साथ कार्गो पैंट स्टाइलिश लग रही हैं। चेहरे पर शेड्स और स्लीक बन से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है और साइड में ब्लैक एंड व्हाइट पर्स कैरी किया है। एक हाथ में कॉफी कप लिए दूसरे हाथ से वह बेबी स्ट्रॉलर चला रही है। बेटे को लॉस एंजिल्स का दौरा करवाती हुई एक्ट्रेस कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं।  
You May Also Like