11 सूत्रीय मांगों को लेकर Asha-Usha कार्यकर्ताओं ने थाली चम्मच बजाकर सरकार को जगाने के लिए अनोखे ढंग से रैली निकली

वेतन बढ़ोतरी और अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही आशा उषा कार्यकर्ताओं द्वारा आज ग्वालियर के फूलबाग चौराहे से कलेक्ट्रेट तक थाली चम्मच बजाकर सरकार को जगाने के लिए अनोखे ढंग से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया| आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगे लंबित हैं लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है एक और तो सरकार लाडली योजना के नाम पर चुनावी वादे कर बहनों को ₹1000 की सौगात देने का चुनावी स्टंट कर रही है तो वही जो महिलाएं पहले से कार्यरत हैं उन्हें उनका हक नहीं दिया जा रहा है क्योंकि सरकार को डर है कि यह जागरूक महिलाएं हैं लेकिन जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा| कलेक्ट्रेट पहुंची आशा उषा कार्यकर्ताओं द्वारा यहां सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
You May Also Like