Jeetu Patwari ने प्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chauhan पर जुबानी हमला बोला

ग्वालियर में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए जीतू पटवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला बोला, कहा- बीजेपी और झूठ, झूठ और शिवराज, झूठ और श्रीमंत सब को मिलाकर एक ऐसा कुनबा बना है, जिसने किसान कर्मचारी को छला है| इस कुनबे ने प्रदेश को कर्जदार बनाया है। यह वही कुनबा है जिसने देश में लोकतंत्र की हत्या कर मध्य प्रदेश का माथा कलंकित किया है। आज किसान पीड़ित है दुखी है ओलावृष्टि हो रही है, शिवराज जी दौरा कर किसानों से कह रहे है कि घबराना नहीं मैं हूं ना, यह 2 साल पहले भी शिवराज जी बोल चुके हैं लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा उनके खातों में नहीं मिल सका है।
You May Also Like