लगभग 382 करोड़ लागत की “घाटीगाँव समूह जल प्रदाय योजना” मंजूर

ग्वालियर जिले के पर्वतीय एवं वनांचल क्षेत्र में बसे विकासखंड घाटीगाँव और भितरवार विकासखंड के 186 गाँवों के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य शासन के जल निगम द्वारा इन गाँवों की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिये 381 करोड़ 70 लाख रूपए लागत की “घाटीगाँव समूह जल प्रदाय योजना” को मंजूरी दे दी है। जल निगम द्वारा इसकी प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। गत 17 फरवरी को ग्वालियर जिले के तिघरा में विकास कार्यों की सौगातें देने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “घाटीगाँव समूह जल प्रदाय योजना” की घोषणा की थी। 
 
“घाटीगाँव समूह जल प्रदाय योजना” के तहत जल निगम द्वारा हरसी बांध से पानी लाने के लिये 9.00 मिलियन घन मीटर क्षमता का इंटेक बेल बनाया जायेगा। साथ ही गाँव-गाँव तक पानी पहुँचाने के लिये अन्य निर्माण कार्य कराए जायेंगे। 

ज्ञात हो तिघरा में आयोजित हुए विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान घाटीगाँव व भितरवार क्षेत्र के इन गाँवों की पेयजल समस्या की ओर आकर्षित किया था। मुख्यमंत्री चौहान ने तत्समय ही समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से इन गाँवों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करने की घोषणा की थी। “घाटीगाँव समूह जन प्रदाय योजना” की मंजूरी मिलने पर सांसद शेजवलकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति सभी 186 गाँवों के निवासियों की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया है। 
You May Also Like