Ramleela मैदान में अपनी मागों को लेकर किसानों का आंदोलन
आज दिनांक 20 मार्च 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली से चौधरी राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसान आंदोलन का शुरुआत फिर से किया जहां उनकी मांगे पंजाब के पानी को लेकर और पंजाब पंजाब के लखीमपुर खेरी में जो क्रिमिनल है उस पर कार्रवाई की जाए इन तमाम मुद्दों को लेकर किसान आंदोलन की शुरुआत दोबारा से की गई है जहां पर देशभर से किसान इकट्ठा होकर एकजुट खड़े हैं|