चोरी का कथित आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर कूदा सर्वमंगला पुल से

कोरबा जिले में कथित चोर युवक की निशानदेही पर चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के लिए ले जाए जाने के दौरान उक्त कथित आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर पुल से कूद पड़ा। उसकी इस हरकत से जहां पुलिस परेशान रही वहीं चोटिल चोर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 
        थाना दीपका में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेशचंद्र सिंह 8 फरवरी को स्टाफ एवं गवाहों के साथ थाना दीपका में दर्ज चोरी की धारा 457, 380 भादवि के कथित आरोपी को अभिरक्षा में लेकर चोरी के जेवरातों की जब्ती कार्यवाही के लिए रवाना हुई। प्रकरण में एक अन्य कथित आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
        इसके बाद कथित चोर युवक को उसके द्वारा बताए अनुसार कि उसने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर को प्लास्टिक के पन्नी में लपेटकर सर्वमंगला रेलवे ब्रिज के पहले पिल्लर में लगे लोहे के स्ट्रक्चर के नीचे छिपा कर रखा है, बताने पर उसे बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान रेलवे पुल के ऊपर पहुंचने पर कथित चोर युवक आरक्षक अभिजीत को धक्का देकर रेलवे पुल से भागने लगा और फिर नीचे छलांग लगा दिया। पानी/रेत की बजाय जमीन में गिरने से उसके हाथ-पैर में चोट आई है। 
        पुलिसकर्मियों ने तत्काल दौड़ कर आरोपी को धर दबोचा। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कथित चोर युवक के विरुद्ध कुसमुंडा थाना में धारा 224 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
You May Also Like