कांग्रेस नेता Ajay Maken ने एक प्रेस वार्ता में केजरीवाल सरकार को लोकपाल घेरा

दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक प्रेस वार्ता करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार को जमकर कठघरे में घेरते हुए केजरीवाल सरकार पर लोकपाल को लेकर व्यंगतमक कार्टून रिलीज किए... उन्होंने 3 अलग तरह के कार्टून्स को मीडिया के सामने दिखाते हुए केजरीवाल से सवाल किया की सदन में हर तरह के मुद्दों पर चर्चा की जाती है, LG हाउस के एसिनुमा बंद कमरों में धरना दिया जाता है व अन्य बड़ी बाते कहीं जाती हैं मगर लोकपाल पास नही कर पा रहे... कहा की ये लोग 14 फरवरी 2014 को जनता के बीच में लोकपाल लाने की बात कही थी मगर 9 साल बीतने के बाद भी उन्हें लोकपाल को लेकर कोई ध्यान नहीं है... साथ ही शीला दीक्षित द्वारा लोकायुक्त लागू करने की बात बताते हुए कहा की उसकी और भी इस सरकार का कोई तवज्जू नही है, इसी के साथ उन्होंने केजरीवाल से लोकायुक्त और लोकपाल के बारे में सवाल किया और कहा की ये लोकपाल लाने की बात तो दूर बल्कि मौजूदा लोकायुक्त को भी समाप्त करने की कगार पर हैं, इसी के साथ उन्होंने लीकर स्कैम घटना को जोड़ते हुए कहा की इसमें करोड़ो का घोटाला आम आदमी पार्टी  द्वारा किया गया|
You May Also Like