चिली के जंगलों मे भीषण आग
- Posted on 04 Feb,2023
- By NEWSDESK

चिली में जंगल की आग में अब तक 13 लोगों की जान चली गई है, जो विनाशकारी हीटवेव के बाद पेड़ों के घर्षण से लगी. एएफपी ने बताया कि कुल मरने वालों में कम से कम चार नागरिक और पहले से मारे गए फायर फाइटर भी शामिल हैं. 100 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं और जंगल की आग में 47,000 हेक्टेयर जंगल नष्ट हो गए हैं.