करह सरकार क्लब द्वारा संभागीय Cricket Tournament का हुआ शुभारंभ

- खेलों का जीवन मे बहुत बड़ा महत्व: भानु प्रताप सिंह
जौरा| करह सरकार दुबारा संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का अनाज मंडी प्रांगण में हुआ आयोजन| करह सरकार क्लब के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि अनाज मंडी प्रांगण जोरा में संभागीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सिकरवार, सबुद्दीन उस्मानी, सोनू गौड़, उपस्थित रहे| मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह सिकरवार ने फीता काटकर संभाग स्तरीय क्रकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया| वहीँ भानु प्रताप सिंह सिकरवार ने आज मंडी प्रांगण में विलगाव एव देवगढ़ की खेलने आई टीमो से परिचय किया एवं दोनो टीमों के बीच टॉस करा कर खेलों की शुरुआत की वहीँ क्रकेट पिच पर स्वयं ने भी क्रकेट खेली| उन्होंने कहा कि हमारे जीवन मे खेलों का बहुत बड़ा महत्व है हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखना चाहिए जिससे कि हमारा शरीर एवं मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है एवं अपने माता-पिता, गांव शहर और जिले का नाम भी रोशन होता है| जोरा विधानसभा क्षेत्र से किसी न किसी क्षेत्र में लगातार प्रतिभा निकल कर आ रही है अनाज मंडी प्रांगण में करह सरकार क्लब द्वारा कराए जा रहे संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने संभागीय स्तर के टूर्नामेंट का शुभारंभ करके आसपास के क्षेत्र के क्रिकेट के खिलाड़ियों को प्रतिभाओं को निखरने का मौका दिया| वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी लगातार प्रतिभा निकल के आ रही है अभी हाल ही मैं एक छोटे से धूरकूड़ा गांव के किसान की बेटी ने गोल्ड मैडल जीत कर अपने माता पिता व गांव एव जिले का नाम रोशन किया उस बेटी को में धन्यवाद एवं बधाई देता हूं| मुख्य अतिथि सहित करह सरकार क्लब के आयोजक ऑफिसर गुर्जर, गिर्राज वैश्य राहुल यादव, जितेंद्र गुर्जर, संजय गुर्जर, प्रदीप गुर्जर एवं क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे|